- नीली टी-शर्ट में राहुल गांधी तो नीली साड़ी में संसद पहुंची प्रियंका गांधी।
एजेंसी, नई दिल्ली। भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान से देश में राजनीति गरम है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है। इसे लेकर कांग्रेस ने आज यानी 19 दिसंबर को देश में अमित शाह और बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्षा राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेस नेता नीले कपड़े में संसद पहुंचे हैं।
अंबेडकर मुद्दे पर गरमाई राजनीति कांग्रेस नेता राहुल गांधी नीली टी-शर्ट तो प्रियंका गांधी निली साड़ी में संसद पहुंची। आमतौर पर बहुजन आंदोलन के जुड़े लोग नीले रंग का इस्तेमाल अपने झंडे और अन्य चीजों में संकेत के रूप में करते हैं। ऐसे में अंबेडकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस बड़ा राजनीतिक संकेत देने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, राजद, वाम दलों और शिवसेना (यूबीटी) सहित लगभग सभी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में जोरदार ढंग से उठाया, जिसके कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
नीली साड़ी में संसद पहुंची प्रियंका गांधी कांग्रेस नेता सहित इंडिया गठबंधन के सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी नेताओं ने कहा अमित शाह को माफी मांगनी होगी। पीएम मोदी के दिल में अंबेडकर के लिए जरा भी सम्मान है, तो अमित शाह को तुरंत बर्खास्त करें। यह मुद्दा इतना बढ़ गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह का बचाव करते हुए विपक्ष खासकर कांग्रेस पर जवाबी हमला बोला। पीएम ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के काले इतिहास की पोल खोल दी। इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यदि अमित शाह इस्तीफा नहीं देते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका बचाव करने के बजाय आज रात 12 बजे तक उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश संविधान निमार्ता का अपमान सहन नहीं करेगा तथा गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा संविधान और बाबासाहेब द्वारा किए गए काम को खत्म करना चाहती है।