एजेंसी, नई दिल्ली– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरबों की कीमत के ड्रग्स बरामदगी के मामले में कांग्रेस पर वार किया है। अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा कि एक ओर जहाँ मोदी सरकार नशा मुक्त भारत के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की 5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है। विपक्ष पलरवार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सामने देखा है। मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, तो वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है।
भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी। हमारी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्रका विनाश कर नशामुक्त भारत बनाने के लिए संकल्पित है।
भाजपा प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने देश को बर्बाद करने में शामिल मादक पदार्थ तस्करों से कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और मुख्य विपक्षी पार्टी से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या मादक पदार्थों के पैसे का इस्तेमाल कांग्रेस अपने प्रचार में कर रही है और क्या पार्टीका, कथित सरगना तुषार गोयल के साथ संबंध कारोबार तक भी है? ड्रग्स मामले में मुख्य आरोपी तुषार गोयल है, वो इंडियन यूथ कांग्रेस के आईटी सेल का चीफ है।