शारदा रिपोर्टर मेरठ। जयभीमनगर के मोहल्ला प्रताप नगर के लोगों ने मंगलवार को मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए दूषित पेयजल को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मोहल्ले वालों ने बताया कि सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने से उसका गंदा पानी पेयजल लाइन में मिल रहा है। यह दूषित पेयजल लोगों के घरों में पहुंच रहा है। जिसे पीकर लोग बीमार हो रहे हैं तथा क्षेत्र में डायरिया सहित अन्य गम्भीर बिमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में पानी की कोई भी टंकी नहीं है, जिसके कारण लोग दूषित पेयजल पीने को मजबूर है।
इस संबंध में कई बार अधिकारियों को सूचित भी किया, लेकिन आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा उनके क्षेत्र में काफी गंदगी फैली हुई है। क्षेत्रवासियों ने मांग उठाई कि मंडलायुक्त अपने स्तर से उनके क्षेत्र की जांच कराकर यहां पर पानी की टंकी का निर्माण कराने के साथ ही गंदगी भी साफ कराने का आदेश दें।