शारदा रिपोर्टर मेरठ। लावड़ कसबे में निर्माण कार्य के दौरान घटिया सामग्री लगाने की विरोध में भाजपा नेता सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक शिकायत पत्र सौंपते हुए निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने वाले
ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
शिकायत पत्र सौंपते हुए भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि नगर पंचायत लावड़ में अब तक जो भी कार्य हो रहे हैं या हुए हैं वो सभी घटिया सामग्री से हो रहे है। जबकि अधिकारियों द्वारा सबकुछ जानते हुए भी नगर पंचायत में खुला भ्रष्टाचार चल रहा है। अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष व अध्यक्ष पति द्वारा ठेकेदार से मिलकर अवैध कब्जे व कमीशन के चक्कर में घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराया जा रहा है और नगर पंचायत में अतिक्रमण की वजह से कस्बे के चौराहों पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है
खबर फटाफट: 8 July 2024 | NewsBulletin Video || Sharda Express