मंडलीय एथलेटिक्स का कमिश्नर ने किया शुभारंभ

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। एएस इंटर कॉलेज कालेज में बुधवार को 67 वीं तीन दिवसीय मंडलीय एथलेटिक्स बालक एवं बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कबूतरों का जोड़ा एवं गुब्बारे उड़ा कर शुभारंभ किया।

 

 

एएस इंटर कॉलेज में 67 वीं तीन दिवसीय मंडलीय एथलेटिक्स बालक एवं बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शुभारंभ समारोह से पहले विद्यालय की छात्राओं ने तिलक तथा पुष्प वर्षा के द्वारा मुख्य द्वार पर स्वागत एवं सम्मान किया। इस मौके पर मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलं कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय सर्वेश कुमार, क्रीड़ा सचिव डॉ. सुशील कुमार सिंह, प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने अंग वस्त्र, माला, प्रतीक चिन्ह एवं बुके भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। इस दौरान छात्रों ने अपने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश करते हुए उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया और गुब्बारे उड़ाकर आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर मार्च पास किया गया। खालसा इंटर कॉलेज की छात्राओं के द्वारा बेंड की प्रस्तुति की गई। मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे छह जनपद के खिलाड़ियों ने ध्वज को सलामी दी।

मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने सलामी के उपरांत सभी को शपथ ग्रहण कराते हुए ईमानदारी के साथ बिना किसी नशीले पदार्थ का प्रयोग किया सच्ची खेल भावना से निष्ठा रखते हुए खेलें। मंडलायुक्त बताया कि प्रत्येक इवेंट में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राएं होंगे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 91 इवेंट आयोजित कराए।

 

 

इस दौरान 600 छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। प्रथम दिवस 24 इवेंट का आयोजन कराया गया। सीनियर बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में तन्वी मलिक ने एक मिनट नौ सेकंड में पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तनीषा ने 1 मिनट 13 सेकंड में पूर्ण कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में नीरू पाठक ने 1 मिनट 17 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया आरुषि ने 1 मिनट 23 सेकंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

सस्ता घर खरीदने का मौका, मात्र 8 लाख रुपए में मिलेंगे फ्लैट

आवास एवं विकास परिषद द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन...

मेरठ: नगर निगम संपत्ति अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई

संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही...

वीआईपी वार्ड तक सिमटा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान !

नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर के...