मेरठ में कोहरे की दस्‍तक के साथ ही बढ़ने लगी ठंड, यूपी के कई शहरों में बदला मौसम का मिजाज

Share post:

Date:


fog in Meerut: पूरे वेस्‍ट यूपी में अभी कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है और कोहरे ने दस्तक दे दी है। सुबह के समय कोहरा आसमान पर नजर आ रहा है। मेरठ में घना कोहरा बुधवार की सुबह देखा गया।

यूपी के कई शहरों में घना कोहरा

मौसम का मिजाज बदल रहा है, उत्तर प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम हल्की ठंड पड़ रही है। वहीं, यूपी के कुछ हिस्सों में आज से कोहरा भी देखने को मिला है। लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है।

 

 

दरअसल नवंबर के दो हफ्ते बीतने के बाद लोगों के सर्दी का इंतजार खत्म होता दिख रहा है। लंबे समय से सर्दी का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार लंबा नहीं होने वाला है। मौसम का मिजाज बदल रहा है। उत्तर प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। दिल्ली-एनसीआर से सटे पश्चिम यूपी के कई इलाकों में बुधवार सुबह से घना कोहरा देखने को मिला है। पहले ही सुबह-शाम हल्की ठंड शुरू हो गई है। अब इसमें तेजी से इजाफा होने के संकेत मिले हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ दिनों में कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी।

बदलते मौसम से कड़ाके की ठंड पड़ने की दस्तक

दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, बिहार, राजस्थान में मौसम बदल रहा है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में ठंडी हवाओं के साथ सुबह-शाम कोहरा भी देखने को मिल रहा है। लोगों को सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है।

आईएमडी के मुताबिक, लोगों को अब अपने गर्म कपड़े निकाल लेने चाहिए क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो जाएगी। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में धीरे-धीरे तापमान गिर रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही आने वाले कुछ दिनों में घने कोहरे की चेतावनी जारी कर दी है। अभी लखनऊ में दोपहर में घर से बाहर निकलने पर हल्की गर्मी का एहसास होता है, लेकिन शाम होते ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगता है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह, शाम और रात में भी ठंड लोगों को सताने लगी है। आईएमडी के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में कई इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं, देश में कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। इनमें से उत्तर प्रदेश से सटे राज्यों में बारिश होने से हवाओं के कारण यूपी में ठंड बढ़ने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान में  जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण बम विस्फोट 

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद...

कार में लगी आग, होली खेलने निकले दो  दोस्त जिंदा जले

 मुजफ्फरनगर. जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़...

पत्नी और साले को फंसाने के लिए कर दी बेटी की हत्या

- बेटी का गमछे से घोटा गला, बहनोई भी...