मेरठ। छात्र नेता व पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने आरोप लगाया है कि सीसीएसयू ने अभी तक को-करिकुलर विषयों में 40 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट अपडेट नहीं किया है। इस वजह से कई विद्यार्थी अभी भी फेल हैं।
अंकित अधाना ने बताया कि विवि की एकेडमिक काउंसिल ने 18 जनवरी को को-करिकुलर विषय के लिए बाह्य परीक्षा में 40 अंकों की बाध्यता को खत्म दिया था। इससे हजारों विद्यार्थियों को फायदा हुआ है मगर अभी तक विवि ने नये नियम से रिजल्ट अपडेट नहीं किया है।