गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर में 25वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप- 2024 में शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब हम सकारात्मक सोचते हैं, तो हमारी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ती है… पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में खेल गतिविधियों में बड़ा बदलाव आया है।
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा खेलो इंडिया, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता और फिट इंडिया मूवमेंट, ये सभी खेल गतिविधि से जुड़े हैं। उत्तर प्रदेश ने भी खुद को पीएम मोदी के इस विजन से जोड़ने की कोशिश की है।”