UP News: बिजनौर में गरजे सीएम योगी, बोले- लोग कहने लगे हैं ‘यूपी में नो कर्फ्यू, नो दंगा, चारों तरफ सब चंगा’

Share post:

Date:

  • बिजनौर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,
  • ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर पहुंचे,
  • कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं,
  • बिजनौर के नजीबाबाद में गरजे सीएम योगी।

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर पहुंचे। इस दौरान बिजनौर पहुंचने पर सीएम का जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत आज आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विभिन्न विकासपरक योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की चाबी, लैपटॉप और प्रमाण-पत्र वितरित हुए। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लाभार्थी को हृदय से शुभकामनाएं दी।

 

बिजनौर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गिनाईं डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां
Video | Sharda News

 

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा “हमारी संवेदना किसी माफिया और अपराधी के प्रति कतई नहीं है… दंगाई अब प्रदेश छोड़कर भागने पर मजबूर हैं या जेल की हवा खा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश में नो कर्फ्यू, नो दंगा, चारों तरफ सब चंगा है।

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “क्या कभी किसी ने सोचा था कि बिजनौर में एक मेडिकल कॉलेज होगा? बिजनौर में सरकारी के साथ-साथ निजी मेडिकल कॉलेजों पर काम चल रहा है। यह एक नया बदलाव है… नया भारत पीएम मोदी के 9.5 वर्षों के नेतृत्व का परिणाम है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज हम नंबर 02 की अर्थव्यवस्था बन गए हैं। जिस स्पीड से हम आगे बढ़ रहे हैं, अगले 03 से 04 वर्षों में उत्तर प्रदेश नंबर 01 की अर्थव्यवस्था हो जाएगा…”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...