शारदा रिपोर्टर मेरठ। विशेष स्वच्छता अभियान स्वच्छ विभाग- स्वच्छता ही सेवा मनाए जाने के क्रम में समाजशास्त्र विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, में स्वच्छता अभियान के क्रम में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आलोक कुमार के निर्देशन में विभाग के समस्त शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं सफाई कर्मियों द्वारा गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत में समस्त विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान की आवश्यकता एवं उपयोगिता के महत्व को बताते हुए अपने परिवेश को स्वच्छ रखने तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिए जागरूक किया गया। सर्वप्रथम प्रो आलोक कुमार द्वारा सफाई अभियान की शुरूआत की गई। इस क्रम में डॉ वाई. पी. सिंह, डॉ देवकी नंदन भट्ट, डॉ अरविंद सिरोही एवं डॉ दीपेंद्र द्वारा स्वच्छता अभियान में विशेष योगदान प्रदान किया।
स्वच्छ विभाग- स्वच्छता ही सेवा को सफल बनाने के क्रम में विभाग के स्नातक, स्नाकोत्तर छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों द्वारा बागवानी की साफ सफाई, क्लासरूम को सुव्यवस्थित करने, पेड़ पौधों की रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया गया।
विभाग के सफाईकर्मी कुलदीप द्वारा क्लासरूम, टॉयलेट, नालियों की सफाई, वाश बेसिन की स्वच्छता तथा झालों की सफाई का कार्य किया गया। कार्यालय प्रभारी मदन, कार्यालय सहायक वरुण एवं देवराज द्वारा कार्यालय के समस्त फाइलों, पुस्तकों एवं अभिलेखों को सुव्यवस्थित किया गया।