पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। अख्तियारपुर गांव निवासी कक्षा आठ का एक छात्र 12 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने छात्र की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
अख्तियारपुर गांव निवासी रमेश ने बताया कि उसका 13 वर्षीय पुत्र आयुष 12 अप्रैल की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। देर रात तक भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। गांव व आस पास के गांवों में तलाश करने के बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं लगा।
रमेश ने बताया कि रिश्तेदारी में भी छात्र नहीं गया। पीड़ित ने दौराला थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई।