मेरठ – दौराला गन्ना समिति के चुनाव को लेकर शुक्रवार को डेलीगेट चुनाव के लिए दाखिल हुए फार्म में दौराला सीट के सभी फार्म जांच में ठीक पाए गए। दौराला में अब आदित्य चौधरी, प्रमिला देवी, जनक, रवि चौधरी और जयदेव के बीच में चुनाव होगा। वहीं, नियमों की अनदेखी के भी आरोप लगाए गए।
दौराला गांव से डेलीगेट का चुनाव लड़ रहे अनिल दौराला चीनी मील में ट्रांसपोर्टर है। गन्ना एक्ट के तहत जो चीनी मिल में ट्रांसपोर्टर है, वह डेलीगेट का चुनाव नहीं लड़ सकता है। दौराला निवासी सुदेश अहलावत ने चुनाव अधिकारी नायब तहसीलदार राहुल के समक्ष लिखित में शिकायत देते हुए बताया कि अनिल दौराला चीनी मिल का रजिस्टर्ड ठेकेदार है और वह लालकुर्ती में रहता है। मूलरूप से दौराला का निवासी है। गन्ना एक्ट के कॉलम संख्या 43 में लिखा है कि चीनी मील से संबंधित ठेकेदार गन्ना समिति चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकता है।
सुदेश का आरोप है कि नायब तहसीलदार से शिकायत के बाद भी अनिल के फार्म को सही घोषित कर दिया गया। सुदेश ने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।
किसान नेता विजय पाल ने पर्चे निरस्त करने को लेकर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि केवल भाजपा के उठाये गये आदमियों को रखा है। जितने पर्चे भरे गये हैं उतने आदमी नहीं रखे गये हैं। उन्होंने कहा है कि यदि प्रशासन ने निष्पक्ष जांच नहीं की, तो हम आत्मदाह करेंगे।