शारदा रिपोर्टर मेरठ। बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक व्यवस्था के लिए नागरिक सुरक्षा कोर के स्वयं सेवक व्यवस्था में सहयोग देंगे। इसके लिए गुरूवार को शिविर संचालित कर दिया गया। जिसका उद्घाटन डीएम दीपक मीणा और एसएसपी ने फीता काटकर किया ऐतिहासिक बाबा औघङनाथ मन्दिर पर जलाभिषेक के लिए आने वाले शिव भक्तों की सेवार्थ तथा शान्ति व्यवस्था एवम यातायात नियंत्रण हेतू पुलिस प्रशासन की सहायता के लिए नागरिक सुरक्षा मेरठ का शिविर संचालित किया गया है।
चीफ वार्डन संदीप गोयल द्वारा अतिथिगण को स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा उपनियन्त्रक रविन्द्र प्रताप, डिप्टी चीफ वार्डन नरेन्द्र सिंह मलिक, प्रभागीय वार्डन सिविल लाइन ओमप्रकाश शर्मा, रिषी कुमार शर्मा, आदि द्वारा माल्यार्पण कर अतिथिगण का स्वागत किया गया।
संदीप गोयल ने बताया कि जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर के बाहर ट्रैफिक नियंत्रण में नागरिक सुरक्षा कोर सहयोग करेगी। इस दौरान नागरिक सुरक्षा मेरठ के लगभग पचास वार्डन पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।