शारदा न्यूज रिपोर्टर।
मेरठ। सिवाया स्थित विजन विद्यापीठ में बड़ी धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष रविंद्र विहान व डायरेक्टर पूजा विहान ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूजा सिंह तथा विशिष्ट अतिथि हॉकी कोच जोगिंदर सिंह रहे। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें मरियम और यीशु की झांकियां भी सम्मिलित थी। यीशु के जन्म को बड़े ही सुंदर ढंग से चित्रित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष रविंद्र विहान ने क्रिसमस के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया तथा उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन सुचित्रा तथा प्राची द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ समेत सुदर्शन कौशिक, कपिल कुमार व अंजू शर्मा आदि मौजूद रहे।