जांच किए जाने की मांग की है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके।
कराची। पाकिस्तान में कराची हवाई अड्डे के बाहर रविवार को हुए भीषण विस्फोट में चीन के दो श्रमिकों की मौत हो गई है और कम से कम 17 अन्य लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान के सबसे बड़े हवाई अड्डे के बाहर एक टैंकर में विस्फोट हुआ था।
चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले के बाद चीनी दूतावास की ओर से बयान जारी किया गया है।
चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर बताया कि पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर (प्राइवेट) लिमिटेड कंपनी के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे काफिले पर देर रात करीब 11 बजे हमला हुआ, जिसमें 3 चीनी नागरिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया।
धमाके के बाद पाकिस्तान में चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास ने इमरजेंसी प्लान पर काम शुरू कर दिया है। चीन के बयान में विस्फोट को आतंकवादी हमला बताया गया है और कहा गया है कि चीन इसके बाद के हालात से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर रहा है। चीन ने हमले की जांच किए जाने की मांग की है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके।