अलीगढ़। योगी सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों और उनमें पढ़ रहे बच्चों के भविष्य को देखते हुए कड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिसके मद्देनजर हाल ही में प्रदेश के मुख्य सचिव का जिलाधिकारी अलीगढ़ को एक पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें अलीगढ़ के करीब 94 मदरसों को गैर मान्यता प्राप्त बताते हुए उन्हें बंद कर सभी छात्रों को परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में दाखिला कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
अलीगढ़ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ अलीगढ़ निधि गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ जिले में 94 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे बंद कराने के निर्देश मिले हैं। इन मदरसों में पढ़ने वाले करीब 2000 छात्रों का परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में दाखिला कराया जाएगा। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने एक समिति गठित की है, जो इन मदरसों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार करेगी।
जिलाधिकारी विशाख जी. ने समिति गठित की: उन्होंने बताया कि, प्रदेश के मुख्य सचिव ने 26 जून 2024 को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़ रहे छात्रों को परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी विशाख जी. ने समिति गठित की है, जिसमें सभी एसडीएम, बीएसए, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शामिल हैं।
समिति इन मदरसों का भौतिक सत्यापन करेगी
यह समिति इन मदरसों का भौतिक सत्यापन करेगी। इस कार्य में अनुदानित मदरसों के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगेगी, जो छात्रों की सूची तैयारी कराने में मदद करेंगे। इसके बाद पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी ने आगे बताया कि जिले में 94 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, इनको शासन के निर्देश पर बंद किया जाएगा। इन मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को परिषदीय विद्यालयों में दाखिला कराया जाएगा।