सोने के बदले पीतल देकर ठगे ढाई लाख रुपये

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना टीपीनगर क्षेत्र की एक महिला ने एसपी क्राइम को शिकायती पत्र देते हुए ढाई लाख रुपये की ठगी होने की शिकायत की है। महिला ने इसके साक्ष्य में सीसीटीवी फुटेज भी एसपी क्राइम को उपलब्ध कराए हैं।

पुष्पविहार, बागपत रोड निवासी दयावती पत्नि दिनेश कुमार ने बताया कि उसने अपने घर पर एक छोटी से परचून की दुकान खोल रखी है। 27 अप्रैल को सुबह दो लड़के दुकान पर आए और गुटखा मांगा। इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा कि उनकी बहन की शादी होनी है। जिसके लिए पैसों की जरूरत है। युवकों ने उसे एक सोनी की सेन की कड़ी दिखाते हुए कहा कि आप इसे चेक करा लें।

 

जब वो कड़ी चैक कराई तो सोने की निकली। इस पर उन्होंने कहा कि इस पूरी चेन को बेचना है। इसके लिए उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपये मांगे, लेकिन मैने ढाई लाख रुपये में गहने खरीदने की बात कही। इसके बाद फोन नंबर लेकर चले गए और घर जाकर एक महिला से बात कराई। महिला से बात करने के बाद वह अपने पति के साथ पैसे लेकर रिठानी रोड पीर के पास 30 अप्रेल को पहुंचे और एक दुकान पर उनसे मुलाकात की। उन्होने एक थैली दी, जिसमे पीली धातू की लड़ी जेसी माला थी। हमने उन्हे 2.50,000/-रुपए दे दिये और थैली लेकर चले आए। घर आकर जब हमने थेली खोलकर देखा, तो पता चला कि उन लोगों ने ठग लिया है। इसके बाद से उन सबका कुछ पता नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...