शारदा रिपोर्टर मेरठ। किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की बुधवार को 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। भाकियू अराजनीतिक व भाकियू कार्यकतार्ओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत के नेतृत्व में अझौता में अखिल कुमार प्रधान के आवास पर भाकियू अराजनीतिक का दूसरा स्थापना दिवस व बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि मनाई गई।
नवाब सिंह अहलावत ने कहा कि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत ने किसानों, मजदूरो की लड़ाई सरकारों से लड़ी और किसानों को अपने हक मांगने के लिए अधिकारीयों से दो-दो हाथ करना सिखाया। उन्हीं की बदौलत आज किसान अपनी बात बेबाकी से अधिकारियों व सरकारों के सामने मजबूती से रख सके। कहा कि केन्द्र में सरकार जिस पार्टी की भी बने, सबसे पहले वह किसानों, मजदूरो के बारे में सोचें। सरकार गन्ने के दाम इस बार 400 पार करें।
इस मौके पर कुंवरपाल, नीरज पांचाल, डॉ. गुलचन्द, सहदेव, सागरमल, फूल कुमार, मोहित, संजय, नरेश, फेरूं सिंह, राजसिंह, संदीप आदि मौजूद रहे। इसके अलावा दशरथपुर गांव में किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं पुण्यतिथि जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण बचाओ के संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यकतार्ओं ने संकल्प लिया कि किसानों की जमीन बचाने को संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान यज्ञ का आयोजन किया गया।
यज्ञ में यजमान चौधरी महकार सिंह व पंडित नवनीत शर्मा रहे। इस मौके पर प्रशांत चौधरी, राजकुमार, लोकेश सिवाच, राजीव गुर्जर, डॉ. विकास वलीदपुर, देवेन्द्र शर्मा, देवेश, शौकेंद्र, उज्ज्वल,
अमरीश, यशवीर आदि रहे।