बागपत। जिलेभर में भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान सभी ने उनके चित्र पर फूल-माला पहनाकर उन्हें नमन किया और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर प्रसिद्ध समाज सेविका एवं अखिल भारतीय जाट महासभा महिला विंग की प्रदेश महासचिव अंजू खोखर ने कहा कि जब देश में राजपूत राजा व मराठा राजा मुगलों के सामने कमजोर पड़ रहे थे, तब महाराजा सूरजमल ने मुगलों से लोहा लिया और अपनी एक अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीयता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित किया। अहमदशाह अब्दाली से मराठों के हारने के बाद मराठा औरतों जो अब्दाली के कब्जे में थी उन्हें ससम्मान छुड़ाकर भारतीय रियासत में लाये और बाद में उन्हें सम्मान से पूना भिजवाया।
इस दौरान भारत सरकार द्वारा किसान मसीहा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की उपाधि देने पर खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी तथा भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।