शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। आज एन ए एस कालिज हाकी मैदान पर हाकी के जादूगर दादा ध्यानचंद के जन्मोत्सव पर जनपद के वर्तमान और पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों ने केक काटकर खेल दिवस मनाया। केक काटने से पहले महिला हॉकी खिलाडियों के बीच प्रदर्शनी मैच भी आयोजित किया गया।
कोच प्रदीप चिन्योटी और विनीत त्यागी ने दादा ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खिलाडिय़ों से दादा ध्यानचंद की तरह बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीन शर्मा, क्रीकेट कोच अतहर अली, रजनीश कौशल, हरीश गौड़, तजमुल जैदी, सुनील, लूका, क्रीड़ा सचिव संजय दलाल, आकाशां अहलावत, शिवा भारद्वाज, प्रभा ठाकुर, नासिर सैफी, कपिल कांत, मानसी यादव, आदि उपस्थित रहें।