सैफपुर कर्मचंदपुर में सीबीआई की छापेमारी

Share post:

Date:

  • कब्जे में लिए कई संदिग्ध दस्तावेज
  • बेसकीमती जमीन से जुड़ा है मामला

शारदा न्यूज रिपोर्टर 

मेरठ। थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर कर्मचंदपुर में सीबीआई ने एक व्यक्ति के घर छापेमारी करते हुए कई संदिग्ध दस्तावेजों को बरामद कर कब्जे में लिया है। हालांकि उक्त व्यक्ति घर पर मौजूद नहीं मिला। छापेमारी से गांव में सनसनी फैल गई।

रविवार को थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर कर्मचंदपुर निवासी फारुख पुत्र सगीर के घर पर सीबीआई की एक टीम ने छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेजो को बरामद किया।

सीबीआई की छापेमारी से गांव में सनसनी फैल गई। इस अवसर पर टीम ने उक्त व्यक्ति के घर के आसपास के रास्तों को सील कर दिया। जिसके बाद घर की बारीकी से जांच की गई जिसमें कई संदिग्ध दस्तावेज और हिरण के सींग सीबीआई की टीम को मौके से बरामद हुए है। उक्त दस्तावेजों को टीम ने अपने कब्जे में लिया है। इस अवसर पर फारुख की पत्नी रिहाना मोबाइल भी सीबीआई की टीम ने कब्जे में ले लिया है। जो दो बेटियों के साथ घर पर मौजूद थी। हालांकि इस अवसर पर फारुख टीम को घर पर मौजूद नहीं मिला।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसीबीआई की टीम लगभग साढे पांच बजे तक फारूख के घर पर रही और घर से मिले कुछ दस्तावेज भी अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि मामला किसी बेशकीमती जमीन के लेनदेन से जुडा हुआ है। टीम के द्वारा फारूख की पत्नी रिहाना को एक नोटिस भी दिया गया है‚ जिसमें फारूख को 16 जनवरी तक सीबीआई कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने की बात कही गई है। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

ग्रामीण सूत्रों से पता चला है कि टीम द्वारा पहले फारूख से फोन पर संपर्क किया था‚ इसके बाद फारूख फोन बंद कर घर से फरार हो गया। टीम फारूख के घर से लगभग डेढ दर्जन जमीन से जुड़ी फाइलो अपने साथ ले गई है। छापेमारी के दौरान किसी भी व्यक्ति को सीबीआई की जांच के दौरान अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। घंटे चली जांच में टीम ने उक्त व्यक्ति के घर से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। गांव में सीबीआई की छापेमारी से पूरे क्षेत्र में चर्चा है।

सीबीआई की टीम में मौजूद अधिकारी मौके से बरामद कई संदिग्ध दस्तावेजों को बरामद कर सुरक्षित अपने साथ ले गए। जिनकी जांच के बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई होगी। हालांकि छापेमारी की भनक थाना पुलिस को बाद में लगी। इसके बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची हालांकि थाना पुलिस घर के आसपास दूर ही तैनात रही। और मामला क्या है अभी इस बात का भी किसी अधिकारी को पता नहीं है। परंतु सीबीआई की छापेमारी से यह बात तो साफ है कि उक्त व्यक्ति का किसी जमीन के बड़े मामले में संलिप्त होना भी शामिल हो सकता है। इस मामले में थाना प्रभारी विजय बहादुर ने बताया कि यह जांच गोपनीय थी इसका उन्हें कोई पता नहीं।

 

घर में जांच के दौरान सीबीआई को मिले हिरण के सींग

सैफपुर कर्मचंदपुर में घर में छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम को मौके पर वन्य अभ्यारण क्षेत्र में पाए जाने वाले दुर्लभ जीव हिरण के तीन सिंग मिले। जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त रूप से सीबीआई के साथ घर में छानबीन की। क्षेत्रीय रेंजर रविकांत चौधरी को सीबीआई इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने उक्त व्यक्ति के घर में मिले हिरण के तीन सिंग बरामद कर सुपुर्द किया। इसके बाद वन विभाग ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ वन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है इस मामले में क्षेत्रीय रेंजर रविकांत चौधरी ने बताया कि घर में हिरण के सींग मिलने पर सैफपुर कर्मचंदपुर निवासी फारुख पुत्र सगीर के खिलाफ वन्य अधीन नियमों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव: महाभारत कालीन धरोहर की दिखेगी झलक

नगर पंचायत के सहयोग से कल से शुरू...

नमो भारत और मेरठ मेट्रो स्टेशन के पास मिलेगा सस्ता फ्लैट

मेडा दे रहा आफर, आठ साल पुरानी कीमतों...

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...