रेलवे के रिश्वतखोर अफसरों के ठिकानों पर सीबीआई का छापा

रेलवे के रिश्वतखोर अफसरों के ठिकानों पर सीबीआई का छापा


लखनऊ। रेलवे में ठेकेदारों से उनकी फर्मों का बिल भुगतान करने के एवज में हो रही रिश्वतखोरी का सीबीआई ने भंडाफोड़ किया है। सीबीआई ने इस मामले में रेलवे आरडीएसओ (अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन ) के लेखा विभाग के एक अफसर व दो कर्मचारी समेत सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इतना ही नहीं बुधवार की रात एजेंसी ने कई जगह छापेमारी भी की। सीबीआई की चार टीमों ने लखनऊ और नोयडा में छापेमारी की। कुल सात ठिकानों पर हुई छापेमारी में सीबीआई को कई अहम दस्तावेज मिले। सीबीआई की सर्च गुरूवार को भी चलती रही।

लखनऊ में आरडीएसओ कालोनी में रहने वाले अब्दुल लतीफ व करीम सिद्धीकी के मकानों पर सीबीआई ने छापा मारा था। इसके अलावा वहीं कृष्णानगर में इंडस्ट्रियल कंप्यूटर्स वर्क्स के मालिक के ठिकाने समेत पांच ठिकाने पर सीबीआई पहुंची थी। नोएडा में एडीजे इंजीनियरिंग के प्रोपराटर मनीष कुमार पांडेय और पुरी इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड के ठिकाने भी खंगाले गए।

दरअसल, सीबीआई को सूचना मिली थी कि आरडीएसओ में ठेका दिलाने और फर्मों के बिल भुगतान के लिए घूस ली जा रही है। इसके लिए लेखा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के साथ लखनऊ की फर्म इंडस्ट्रिएल कंप्यूटर वर्कस और नोएडा की पुरी इलेक्ट्रानिक्स कंपनी की मिलीभगत है। सीबीआई ने मंगलवार को इस मामले में तीन अलग-अलग केस में
आरडीएसओ अकाउंटेंट अब्दुल लतीफ, उसके भाई अब्दुल करीम सिद्दकी, अभिनव सिन्हा, इंडस्ट्रिएल कम्प्यूटर वर्क्स के मालिक, जूनियर अकाउंटेंट नासिर हुसैन, नोएडा की पुरी इलेक्ट्रानिक्स लि. के निदेशक अशोक पुंज, एडीजे इंजीनियरिंग प्रा. लि. व दो अज्ञात
आरडीएसओ कर्मियों व फर्म के कर्मचारी को नामजद किया है।

सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरडीएसओ के दो कर्मचारियों ने अपने निजी बैंक खातों में इन फर्मों के संचालक से रिश्वत की रकम जमा करवाई है। ये रकम 25 हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक की है। सीबीआई का दावा है कि आरडीएसओ के वित्त एवं लेखा प्रभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने निजी फर्मों के बिल का भुगतान के लिए रिश्वत लेने के उनके पास पूरे साक्ष्य हैं।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *