वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी का मामला, पत्थर फेंकने वाला गिरफ्तार, बताई ऐसा करने की वजह…

Share post:

Date:

  • वाराणसी: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाला आरोपी हुसैन गिरफ्तार, 

Case of stone pelting on Vande Bharat Express train: सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की छवि खराब करने और यात्रियों के सफर में खलल डालने का प्रयास कर रहे हैं। वाराणसी में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने में शामिल हुसैन उर्फ शाहिद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में ट्रेन पर पत्थरबाजी करने की बात स्वीकार की है और ट्रेन पर पथराव की वजह का खुलासा किया है। वहीं, वाराणसी से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर कानपुर के पनकी स्टेशन के पास पथराव करने की खबर सामने आई है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों के आरामदायक और सुविधाजनक सफर के लिए जानी जाती है। आज के दौर में यह ट्रेन देश के हर एक कोने तक पहुंच रही है। लेकिन इसी दौर में कुछ लोगों द्वारा भय फैलाने के उद्देश्य से इस ट्रैन पर पथराव करके निशाना बनाया जाता है। वाराणसी सहित अलग-अलग शहरों से ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है, अब कानून का उल्लंघन करने वाले सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं। वहीं यूपी एटीएस ने ऐसे ही एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो बीते दिनों वाराणसी से जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी में शामिल था। इसका नाम हुसैन उर्फ शाहिद बताया जा रहा है।

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की छवि खराब करने और यात्रियों के सफर में खलल डालने का प्रयास कर रहे हैं, इसी बीच यूपी एटीएस ने काशी स्टेशन के आसपास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी में शामिल रहने वाले वांछित अभियुक्त हुसैन उर्फ शाहीद को मुगलसराय चंदौली से गिरफ्तार किया है। इससे पहले इसी मामले में पवन कुमार साहनी को भी गिरफ्तार किया गया था। यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार करके अभियुक्त शाहिद से पूछताछ की गई।

यूपी एटीएस द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना में गिरफ्तार किए गए हुसैन उर्फ शाहीद को पूछताछ के लिए वाराणसी लाया गया। पूछताछ में हुसैन ने बताया की – ऐसी घटनाओं को करने के पीछे मुख्य उद्देश्य ट्रेन की स्पीड को कम करना रहता है जिसके बाद खिड़की के पास बैठे हुए यात्रियों के मोबाइल छीन लिए जाए। पूछताछ के बाद एटीएस फील्ड यूनिट वाराणसी द्वारा अभियुक्त हुसैन को अगले विधिक कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल – व्यास नगर चंदौली को सौंप दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...