शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव दतावली में मामा की शादी में गई ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या को लेकर राष्ट्रीय महिला एकता संघर्ष के कार्यकतार्ओं ने सोमवार को एसपी आॅफिस का घर कर दिया। कार्यकतार्ओं का कहना था कि मासूम की हत्या की गई है, पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। संघर्ष समिति की महिलाओं ने मासूम का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
यह खबर भी पढ़िए- हैवानियत की सारी हदें पार, बच्ची के कपड़े और ब्लेड बरामद, ढाई साल की मासूम की हत्या का मामला।
करीब आठ दिन पहले मामा की शादी में गई ढ़ाई साल की बच्ची भाविका की निर्मम हत्या करने के बाद शव को शमशान के निकट फेंक दिया था। मासूम का शव मिलने के बाद उसके परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह खबर भी पढ़िए- ढ़ाई साल की बच्ची की हत्या का मामला, मेडिकल एक्सपर्ट के पास जाएगी बच्ची की रिपोर्ट।
पोस्टमार्टम में मासूम बच्ची के साथ रेप या हत्या की पुष्टि नहीं हो पाई थी। जिसके बाद पुलिस ने जानवरों के हमले से बच्ची की मौत का कारण बताया था। वही बच्ची के परिवार वाले अपने ही एक रिश्तेदार पर उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़िए- Meerut News: मामा की शादी में आयी मासूम का धारदार हथियारों से मर्डर, मासूम की हत्या पर उठ रहे सवाल।
मृतक मासूम के परिवार वालों का कहना है कि उनकी मासूम बच्चे की निर्मम हत्या की गई है लेकिन पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। इसी को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय महिला एकता संघर्ष की जिला अध्यक्ष किशा गोस्वामी पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी आॅफिस पहुंची।
यह खबर भी पढ़िए- ढ़ाई साल की मासूम भाविका की हत्या हुई या हादसा? पुलिस की समझ से दूर !