मेरठ। दरोगा के द्वारा भाजपा का पटका पहनने और उनके पक्ष में प्रचार करने के मामले में पार्षद सहित दो दर्जन भाजपा कार्यकतार्ओं के खिलाफ टीपीनगर थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पार्षद ने जबरन दरोगा के गले में भाजपा का पटका डाल दिया और वीडियो वायरल कर दी।
तीन दिन पूर्व मेरठ हापुड़-लोकसभा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान टीपीनगर के दरोगा पर गले में भाजपा का पटका पहनकर उनका प्रचार करने का आरोप लगा था। जिसकी वीडियो भी वायरल हो गई थी। आरोप लगने के बाद एसएसपी ने दरोगा हरीश कुमार गंगवार को निलंबित कर दिया था। बुधवार को दरोगा ने टीपीनगर थाने में वार्ड 35 की पार्षद पूनम गुप्ता सहित कुल 25 भाजपा कार्यकतार्ओं के खिलाफ तहरीर में बताया कि चुनाव प्रचार में उनकी डयूटी लगी थी।