नूंह। नूंह के पिनगवां थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मेरठ से उज्जैन जा रही इकोस्पोर्ट गाड़ी गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में मां, बेटा और महिला के दो भांजो की मौत हो गई।
इसके अलावा तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
यह हादसा नूंह जिले के थाना पिनगवां के गांव झिंमरावट के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि इकोस्पोर्ट सवार सभी लोग मेरठ के गांव बहसूमा से उज्जैन जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार, ये सभी लोग मेरठ के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। सभी शवों को मंडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल भेज दिया गया है।