Hathras accident: डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रक से जा टकराई कार, सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित चार की मौत

Share post:

Date:

  • गाय से टकराकर अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रक से टकराई।

हाथरस। हाईवे पर कार के आगे अचानक गाय आ गई। गाय से टकराने के बाद तीव्र गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर विपरीत लेन में आ गई। विपरीत लेन में एटा की तरफ से तीव्र गति से एक ट्रक आ रहा था। कार ट्रक से जा टकराई।

सिकंदराराऊ के एटा राजमार्ग पर गांव रतिभानपुर के पास बुधवार देर रात एटा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार गाय टकरा गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई विपरीत लेन में आ गई और एटा की तरफ से तेज गति से आते ट्रक से टकरा गई। हादसे में चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार के परखच्चे उड़ गए।

एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर निवासी बृजेश व श्याम सिंह व बृजेश की पत्नी सूरजमुखी स्विफ्ट कार में एटा की तरफ जा रहे थे। गांव रातिभानपुर के निकट हाईवे पर एकाएक कार के आगे गाय आ गई। गाय से टकराने के बाद तीव्र गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर विपरीत लेन में आ गई। विपरीत लेने में एटा की तरफ से तीव्र गति से एक ट्रक आ रहा था। कार ट्रक से जा टकराई।

हादसे में बृजेश (38), उनके सगे भाई श्याम सिंह (33) निवासी कंचनपुर अलीगंज और कार चला रहे चालक मुकेश (26) निवासी गांव विक्रमपुर कुरावली मैनपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूरजमुखी पत्नी बृजेश को गंभीर चोटें थीं, उन्हें सीएचसी से रेफर कर दिया गया था। अस्पताल ले जाते समय सूरजमुखी की भी मौत हो गई। मृतकों के परिजनों से कोतवाली पुलिस लगातार संपर्क कर रही है।

मौके पर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान, सीओ श्यामवीर सिंह व कोतवाल अरविंद राठी पहुंच गए। एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

ये कैसे फुटपाथ, कहीं खड़े ठेले और कहीं बिछी है खाट !

शहर के सभी फुटपाथों पर है रेहड़ी, रिक्शा...

मेरठ: सड़क हादसे में मजदूर की मौत

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक...

मेरठ: पुलिया धंसने से फंसा ट्रक, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया

शारदा रिपोर्टर मेरठ। घना कोहरा और काम विजिबिलिटी हादसों...