- तेज रफ्तार थी कार, दो को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया।
सीतापुर। महमूदाबाद इलाके में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक भाजपा नेता की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र में बुधवार देर रात तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गई। इसमें एक भाजपा नेता की मौत हो गई। वहीं, दो को हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। महमूदाबाद- बिसवां रोड पर फायर स्टेशन के पास पेड़ से तेज रफ्तार बोलेरो टकराई है।
सूचना पर आई पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को गाड़ी से बाहर निकाला। हादसे में रामपुर कला के तुलसी पुरवा निवासी मनीष द्विवेदी (35) की हादसे में मौत हो गई। यह भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे। वहीं, हादसे में लक्षीपुर गांव के शेष कुमार मिश्र (30) व श्यामलाल (50) गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका ट्रामा सेंटर लखनऊ में उपचार जारी है।