- क्षेत्रवासियों की समस्या के समाधान के लिए पहुंचे अमित अग्रवाल,
- दीवार बनने के विरोध में धरने पर बैठे हुए थे क्षेत्रवासी,
- कैंट विधायक ने दिया समस्या के समाधान का आश्वासन।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में जिटौली के पिछली ओर रेलवे लाइन है। रेलवे लाइन की साइड में करीब 50 मकानों के मुख्य गेट खुलते हैं। रेलवे अपने संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए पटरी किनारे दीवार निर्माण करा रहा है। लोग इसका विरोध कर रहे हैं। रविवार को भी लोगों ने दीवार बनने के विरोध में प्रदर्शन किया था। वहीं सोमवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल भाजपाइयों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी की।