मेरठ– विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्यारेलाल जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक अमित अग्रवाल मौजूद रहे।
उन्होंने दिमाग से विचित्र बच्चों को जहां खाद्य सामग्री और पठन सामग्री वितरित की। साथ ही कैंट विधायक ने बच्चों को अच्छी शिक्षा और उनके बेहतर स्वास्थ्य दिलाने का वादा भी किया है।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि, सरकार से जितनी ज्यादा मदद मिल सकेगी, बच्चों को उतनी ज्यादा मदद कराई जाएगी। विश्व मानसिक दिवस पर सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए तो वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे मानसिक रोग से पीड़ित बच्चों की जांच भी की गई और विधायक के हाथों उनका पुरस्कृत भी कराया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक कटारिया और जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ सुरेश कुमारी के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।