दौराला। बीआरसी सिवाया पर बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी व खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने किया। संपूर्ण कैंप जिला समन्वयक प्रभारी भूपेन्द्र सिंह की देखरेख में कैंप आयोजित किया गया। असेसमेंट कैंप में एसीएमओ डॉ. एसपी सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुभाष, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. आलोक नायक, पीडियाट्रिशन डॉ. वीरेंद्र कुमार, क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट डॉ. विभा नागर व बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट रत्नेश वर्मा ने बच्चों की जांच की। कैंप में 50 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। 24 बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए, जबकि 20 रेफर व छह रिजेक्ट किए गए।
कैंप में दीपक कुमार, राजीव नेहरा, कमलेश कुमार, शिवकेश तिवारी, मनोज वशिष्ठ, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।