कहा, बाजार बंद हुए तो 22 को होने वाले सभी आयोजन भी रद्द हो जाएंगे
मेरठ: मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने बाजार बंद को लेकर प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के बयान के संदर्भ में डॉ0 लक्ष्मीकांत वाजपेई माननीय राज्यसभा सदस्य से बात कर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। कहा है कि अगर बाजार बंद होते हैं तो वहां होने वाले कार्यक्रम भी रद्द हो जाएंगे। इसलिए बाजारों को खोला रखना चाहिए।
महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल ने डॉ0 लक्ष्मीकांत वाजपेई को बताया कि, हमने उस दिन सारा बाजार सजा रखा है, 1500 भगवा पताकायें तैयार कराआई हैं, एलईडी की व्यवस्था करी है, जगह-जगह भंडारे रखे हैं। अगर बाजार बंद रहेगा तो, हमारे यह सारे कार्यक्रम रद्द हो जाएंगे। कृपया इस पर आप संज्ञान लें।
उन्होंने इस पर संज्ञान लेते हुए त्वरित प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह को अखबार की कटिंग भेज कर अवगत करा दिया है। डॉ0 लक्ष्मीकांत वाजपेई जी ने मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीयों को बताया कि, 22 जनवरी को आप अपने बाजारों के खोलने के निर्णय को यथावत रखिए। इस रामोउत्सव को आप विश्व हिंदू परिषद के निदेर्शानुसार भली भांति से मनाइये। अपने प्रतिष्ठानों को सजाइये, उन पर झंडे लगाइए और दीपावली की भांति ही दीपोत्सव पूरे हर्षोल्लास से मनाइए।