-
बुलंदशहर: रक्षाबंधन के पर्व पर बहन की भावुक गुहार, मेरे भाई को भारत ले आओ सरकार।
-
बीते 24 अगस्त को यूरोपीय देश सर्बिया गया था सिकन्द्राबाद हाल निवासी चंदन कुमार।
-
रोज़ी-रोटी के लिए एजेंट के साथ गया था मूल रूप से बिहार निवासी इलेक्ट्रिशियन चंदन।
-
मेडिकली अनफिट होने पर चंदन को 29 अगस्त को लौटना था अहमदाबाद (भारत) ।
-
3 बहनों का अकेला भाई है चंदन, रक्षाबंधन के पर्व पर चंदन के घर में पसरा है मातम।
-
मेडिकली अनफिट होने पर डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है चंदन।
-
4 दिन से परिवार से नहीं हो रहा संपर्क, सालों से सिकन्द्राबाद रहता है चंदन का परिवार।