बुलंदशहर। नेशनल हाईवे पर गांव बौरोली कट के निकट शुक्रवार शाम एक सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। चालक और एक मासूम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस का कहना है कि कार चालक को झपकी आ गई थी। इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई।
दिल्ली के कुंडली निवासी स्क्रैप कारोबारी पवन कुमार की छतारी क्षेत्र के नारऊ गांव में ससुराल है। महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को नारऊ में आयोजित भंडारे में हिस्सा लेने के लिए वह पत्नी सुषमा, पांच वर्षीय बेटी पीकू, पिता तोताराम (58), माता बबीता (55), दादी चंद्रकला (76) और तीन वर्षीय भतीजे ज्ञान के साथ कार से आए थे और शाम करीब चार बजे वापस दिल्ली जा रहे थे।
खुर्जा में नेशनल हाईवे पर गांव बौरोली कट के निकट कार चला रहे पवन को झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों को निकालने के लिए कार के कुछ हिस्से को भी काटना पड़ा। पुलिस ने तत्काल घायलों को कैलाश अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तोताराम, बबीता, चंद्रकला और बच्ची पीकू को मृत घोषित कर दिया। पवन, सुषमा और ज्ञान की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।