मेरठ। बहुजन समाज पार्टी ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी तय कर दिया है। जिसकी औपचारिक घोषणा बाकी है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार रविवार को बुद्धागार्डन में मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। जिसमें तीनों मंडल कोर्डिनेटरों की मौजूदगी में प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने यहां से देवव्रत त्यागी के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। सिर्फ इस कार्यकर्ता सम्मेलन में उनके नाम घोषणा करते हुए कार्यकर्ताओं से परिचय कराया जायेगा।