शारदा रिपोर्टर मेरठ। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर में प्रयागराज के रहने वाले युवक की 31 दिसंबर को चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। आरोपी मौके से फरार हो गया था पुलिस के अनुसार, प्रयागराज का रहने वाला युवक हस्तिनापुर क्षेत्र में रहकर नौकरी करता था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया।
प्रयागराज का रहने वाला सौरभ हस्तिनापुर में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था वह 31 दिसंबर को शराब पीने के लिए हस्तिनापुर स्थित एक शराब के ठेके पर पहुंचा था। ठेके के पास सौरभ की वहीं के रहने वाले आकाश शर्मा से कहासुनी हो गई जिसके बाद आकाश ने प्रभात नगर स्थित एक बंद गली में सौरभ की चाकू से गोंदकर निर्मम हत्या कर दी थी। सौरभ की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान प्रयागराज के रहने वाले सौरभ के रूप में करते हुए अज्ञात में मुकदमा दायर कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी को जेल भेज रही है।
यह खबर भी पढ़िए-