- हत्या के 48 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ सकी।
- कुल्हाड़ी से बहन रीता को काटकर हत्या कर दी थी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। संपत्ति बंटवारे को लेकर मंगलवार को भाई अरविंद ने कुल्हाड़ी से बहन रीता को काटकर हत्या कर दी थी। हत्या के 48 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ सकी। पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है। परिजनों ने पोस्टमार्टम से रीता का शव आने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया।
रुहासा गांव निवासी महावीर सिंह ने सोमवार को दो बीघा जमीन 20 लाख रुपये में बेची थी। 20 लाख के बंटवारे को लेकर सोमवार देर शाम ही बेटी रीता व अनीता भी रुहासा गांव आ गई। बहनों का भाई अरविंद से बंटवारे को लेकर कहासुनी व झगड़ा हु़आ।मंगलवार को अनीता पैर दिखाने के लिए चिकित्सक के यहां चली गई और अरविंद खेत पर चला गया। कुछ देर बाद अरविंद स्कूटी पर सवार होकर घर लौटा और फिर से रीता व अरविंद में रुपयों को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर अरविंद ने कमरे से कुल्हाड़ी लाकर बेड पर लेटी रीता पर वार करने शुरू कर दिए, जिस कारण रीता की मौत हो गई।
आरोपी अरविंद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही है, लेकिन हत्या के 48 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। वही, पोस्टमार्टम से रीता का शव आने के बाद परिजन शव को दोघट ले गए और बुधवार दोपहर रीता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी अरविंद की तलाश की जा रही है, जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/brother-killed-sister-over-land-money-in-ruhasa-village-created-chaos/