डीजे पर डांस को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हन के भाई की हत्या

Share post:

Date:


कुशीनगर। हाटा कोतवाली के पैकोली लाला गांव में बुधवार की रात देवरिया से आई बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर बराती और घरातियों में विवाद हो गया। विवाद के बीच में ही चाकूबाजी होने लगी, जिससे दुल्हन की भाई अजय की मौत हो गई।

आरोप है कि दुल्हन पक्ष की तरफ से अजय को चाकू गोदकर उनकी हत्या कर दी गई। जबकि दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, वलाल मोहन पासवान के पुत्री की शादी थी। जहां पर रुद्रपुर जनपद देवरिया से बारात आयी थी।

बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर वर पक्ष व वधु पक्ष में वाद-विवाद हुआ, जिसमें वर पक्ष के द्वारा वधु पक्ष के लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वधु पक्ष से तीन लोग, अजय पासवान पुत्र लाल मोहन पासवान, सत्यम पुत्र लाल मोहन निवासीगण पैकोली लाला गांव, रामा पासवान पुत्र हेचयी पासवान निवासी कुरैती घायल हो गए।

परिजनों द्वारा घायलों को ईलाज हेतु सीएचसी सुकरौली ले जाया गया, जहां से उन्हे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जहां पर अजय पासवान की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है।

मौके पर फोरेसिक टीम मौजूद है। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

राष्ट्र निर्माण के लिये नागरिकों का विकास जरुरी

पीएम मोदी ले सोल लीडरशिप कान्क्लेव को संबोधित किया एजेंसी...

आतिशी सरकार के सभी निजी स्टाफ हटाए

डीटीसी बसों में महिलाओं को फ्री सेवा जारी रहेगी एजेंसी...

एमपीएस पल्लवपुरम में मनाया गया ग्रेजुएशन समारोह

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल, पल्लवपुरम में हर्षोल्लास...