शारदा न्यूज, संवाददाता |
मेरठ: सूचना है मीट माफिया हाजी याकूब की जेल से रिहाई अटकी
याकूब के जमानतदारों के पते पुलिस को गलत मिले,
पुलिस की जांच रिपोर्ट पर तलब हुए थानेदार संजय,
जमानतदार कागजों में दिये गये पते पर नहीं रहते हैं,
अदालत ने पुलिस को पूरी जांच करने के आदेश दिये,
गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद थे मीट माफिया याकूब।