- बागपत फ्लाईओवर पर हुआ हादसा,
- तीन कांवड़ियों की हालत गंभीर,
- दिल्ली के हैदरपुर निवासी कांवड़िया हरिद्वार से जल उठाकर वापस लौट रहे थे।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी के मेरठ में उस समय हड़कंप मंच गया जब हाईटेंशन लाइन से कांवड टकरा गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। हादसे में करीब सात कावड़िया झुलसने से गंभीर घायल हो गए, वही आनन-फानन में घायलों को सुभारती अस्पताल मे भर्ती कराया गया है एक कावडियें की हालत नाजुक बनी हुई।
बताया गया कि दिल्ली के रहने वाले सभी कांवड़िये हरिद्वार से कांवड लेकर दिल्ली जा रहे थे। पुलिस प्रशासन मौके पर कावड़ियों को समझने में जुटा।
यह खबर भी पढ़िए- News Update Meerut: 35 फीट ऊंची कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकराई, कांवड़िए झुलसे, अस्पताल में भर्ती।
https://shardaexpress.com/news-update-meerut-35-feet-high-kanwar-collided-with-high-tension-line-seven-kanwariyas-got-burnt-admitted-to-hospital/