शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की लिखित परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी और 12 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। इस साल बोर्ड परीक्षा कम अवधि में ही संपन्न करा ली जाएगी।
मेरठ जिले में परीक्षा के 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यूपी बोर्ड मेरठ क्षेत्रिय बोर्ड कार्यालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 17 जिलों में दस लाख 47 हजार 861 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं मेरठ जिले में 79 हजार 674 परीक्षार्थी है। इनमें दसवीं में 39 हजार 432 व बारहवीं में 40242 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।