- भाकियू कल करेगी गन्ना मूल्य, भुगतान, हिंडन सफाई , अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव।
- तैयारी पूरी हज़ारों किसान जुटेंगे।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशव्यापी कलेक्ट्रेट घेराव के राष्ट्रीय आव्हान पर भाकियू मेरठ इकाई ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिला समीक्षा बैठक कर रोजाना ग्रामों में बैठके करके किसानों से कलेक्ट्रेट घेराव में पहुंचकर किसान की आवाज को मजबूत बनाने का आव्हान किया।
इसी क्रम में आज ग्राम रजपुरा, सलारपुर, भटीपुरा, टिकरी, मुबारकपुर नरेश मवाना के आवास पर एवं अन्य ग्रामों में किसानों,संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी से कल मेरठ कलेक्ट्रेट पहुंचने का आव्हान किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि गन्ना मूल्य, भुगतान, हिंडन से फैल रही बीमारी , सिंचाई विभाग का टेल तक पानी न देना , बिजली विभाग की तानाशाही, 41 दिन से किसान नेता डालेवाल की भूख हड़ताल, एम एस पी की कानूनी गारंटी हमारे प्रमुख मुद्दे जिन्हें लेकर कल हम कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे और स्थानीय समस्याओं का समाधान न होने की स्थिति में हम अपने रहने खाने की व्यवस्था करके अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी करके आयेंगे और समाधान न मिलने पर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा भी करेंगे। कल कलेक्ट्रेट पर ही कड़ाही चढ़ाई जाएगी। हजारों किसान धरने में शामिल रहेंगे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चहल, बबलू सिसौला, नरेश मवाना , मेजर चिंदोड़ी, मोनू , सुनील, हरबीर , सरदार जज सिंह , गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।