शारदा रिपोर्टर

मेरठ। नंगलामल शुगर मिल प्रबंधन और गेट इंचार्ज पर किसान का उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए भाकियू भानु गुट ने कलक्ट्रेट पर धरना देकर जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की।

भाकियू भानु गुट के नेता कुलदीप ने बताया कि किसान लेखपाल पुत्र जगमाल निवासी नंगलामल अक्सर मील के अंदर किसानों के सामने आने वाली समस्याओं को मिल के जनरल मैनेजर वाईडी शर्मा एवं एलडी शर्मा कैन मैनेजर एवं प्रभात चौहान गेट इंचार्ज से मिलकर समाधान कराने के लिये प्रयासरत रहता है। जिस कारण उक्त तीनों लोग एवं मिल मालिक कृष्ण सिद्धार्थ लेखपाल से व्यक्तिगत रंजिश रखते हुए उसे धमकी देते रहते हैं।

लेकिन जब लेखपाल ने इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिया तो 28 जनवरी को जब लेखपाल अपना ट्रेक्टर ट्राली लेकर गन्ने डालने मिल में गया, तो उक्त तीनों लोगों के कहने पर मिल में कार्यरत कई अज्ञात कर्मचारियों द्वारा गन्ने निकाल कर लेखपाल के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी गयी। यह पूरी घटना मिल में लगे सीसीटीवी में भी रिकार्ड है।

इस घटना के बाद किसानों में काफी रोष है। इसलिए मिल मालिक, जीएम, जीएम केन और गेट इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई कराई जाए।

वहीं रजपुरा ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख पूनम चौहान ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले में शिकायत की है। पूनम चौहान ने कहा कि नंगलामल शुगर मिल पर जो लोकल लड़के रखे हुए हैं। वह किसानों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करते हैं, किसानों से शराब भी मांगते हंै। शराब न देने पर किसानो के साथ गलत व्यवहार करते है। उन्हें हटाना किसान हित में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here