हरियाणा में भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र

Share post:

Date:

महिलाओं को हर माह 2,100 रुपये देने का किया ऐलान।


एजेंसी , चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव का घोषणापत्र जारी कर दिया। घोषणापत्र पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। घोषणापत्र के अनुसार, लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को प्रति माह 2,100 रुपये दिए जाएंगे।

आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा और प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।

इस दौरान नड्डा ने कहा कि हरियाणा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। इसमें बीजेपी ने हरियाणा की जनता से 20 वादे किए हैं। रोहतक में घोषणा पत्र जारी करते समय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। वहीं, सूबे के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह घोषणापत्र चुनावी नहीं है।

दो लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी। पांच लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख घर। सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी सभी अस्पतालों में मुफ्त डायग्नोसिस।

हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी। हर घर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर। अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कटूर। हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कांग्रेस ने घोषणा पत्र को लोगों की नजरों में एक पतला दस्तावेज बना दिया। कांग्रेस ने और कांग्रेस की संस्कृति ने घोषणा पत्र की प्रासंगिकता को समाप्त कर दिया। उनके लिए ये दस्तावेज महज एक औपचारिकता है व लोगों के साथ छलावा करना है।

उन्होंने कहा कि आप याद ​कीजिए, 10 साल पहले हरियाणा की छवि क्या थी? पर्ची और खर्ची पर नौकरी लगने वाली थी और नौकरियों के चलते लोगों को सजाएं भी हुईं। उसी तरीके से हरियाणा जमीन घोटालों के लिए जाना जाता था। उनका (कांग्रेस) वास्तविक घोषणा पत्र तो ये था। जमीन का घोटाला करना, औने-पौने दामों पर जमीनों को खरीदना और उससे मुनाफा कमाना, किसानों की जमीनों को हड़पना। 10 साल पहले, हरियाणा की हर सरकार भ्रष्टाचारी कहलाती थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

कंटेनर वोल्वो कार पर पलटा, छह लोगों की मौत

एजेंसी, बेंगलूरू। बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण...

आठ साल बाद सड़क पर उतर रही बसपा

एजेंसी, लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर छिड़े विवाद...

पीलीभीत में मुठभेड़, तीन खालिस्तानी आतंकी मारे गए

यूपी और पंजाब पुलिस की हुई संयुक्त कार्यवाही। एजेंसी,...

अमित शाह पर बयान के बाद रालोद के सभी प्रवक्ता हटाए

पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने सभी प्रवक्ताओं...