– भाजपाइयों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अनदेखी करने वालों पर की कार्रवाई की मांग
शारदा रिपोर्टर मेरठ। महापौर हरिकांत अहलूवालिया के बिना ही मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का उद्घाटन करने के विरोध में सोमवार को दर्जनों भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि कल रविवार को नौचंदी मेले का शुभारम्भ जिल्ला प्रशासन के द्वारा सुनिश्चित किया गया। जिसमें एडीजी, डीएम डॉ० वीके सिंह, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, एसएसपी विपिन ताड़ा, सीडीओ नुपुर गोयल, सीएमओ डा अशोक कटारिया आदि आधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि, हमारे मेरठ शहर में एक बार नौचंदी मेला जिला पंचायत के द्वारा लगाया जाता है और एक बार नगर निगम के द्वारा लगाया जाता है। इस बार नौचंदी मेला नगर निगम द्वारा लगाया जा रहा है।
नगर निगम के मुखिया हमारे भारतीय जनता पार्टी के मेयर हरिकान्त अहलूवालिया है। जिनसे मेरठ शहर की जनता को बहुत प्यार है। उनको साथ लेकर के चलना ही सबकी प्राथमिकता होती है। लेकिन नौचंदी मेले के उद्घाटन के दौरान मेयर हरिकान्त अहाालिया की अनदेखी की गई। उनके मौके पर आने से पहले ही सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई। जबकि, ऐसी क्या मजबूरी थी कि, जिला प्रशासन मेरठ शहर के प्रथम नागरिक का पांच मिनट भी इंतजार नहीं कर सका।
जबकि, जो निमंत्रण पत्र जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया, उसमे भी मेयर हरिकांत अहलूवालिया का नाम तक नहीं था। जिससे साफ पता चलता है कि यह सारी चीजें साजिश के तहत की गई है और इस मामले में जो भी दोषी है उसे पर कार्रवाई की जाए।