मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में एक महिला ने तीन सिर वाली बच्ची को जन्म दिया है। वहीं बच्ची के जन्म के बाद से प्रसूता और नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज में लापरवाही और सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए तीमारदारों ने हंगामा भी किया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामला शांत कराया। महिला को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया।
किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बे के मोहल्ला कुरैशियान निवासी इरशाद मजदूर है। इरशाद की पत्नी इमराना गर्भवती है। गुरुवार को इमराना को प्रसव पीड़ा हुई। इरशाद पत्नी को लेकर किठौर के सरकारी 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराने लाया। यहां पत्नी को भर्ती कराया। इमराना ने नॉर्मल डिलिवरी से सरकारी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म से तीन सिर हैं।
तीन सिर वाली बच्ची देखकर डॉक्टर और घरवाले सभी हैरान रह गए। वहीं बच्ची के जन्म के बाद से ही महिला और नवजात की हालत गंभीर बनी है। इरशाद का आरोप है कि पत्नी और बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें वार्ड से कमरे में शिफ्ट करने के लिए डॉक्टरों ने उससे एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो उनके साथ अभद्रता की गई। जिस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने किसी तरह हंगामा शांत किया। उधर, प्रसूता और उसकी बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। इरशाद के पहले 3 बच्चे हैं।