नगर निगम में दलालों का राज, ढाई सौ रूपये में बन रहे जन्म प्रमाणपत्र, वीडियो वायरल

Share post:

Date:

– बड़ी संख्या में आम जनता निगम कार्यालय में बनवाने पहुंचती है जन्म प्रमाणपत्र
– दलाल कर रहे बिना दस्तावेजों के प्रमाणपत्र जारी कराने का दावा
– निगम के जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर बनते है आधारकार्ड जैसे अन्य दस्तावेज


शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। नगर निगम में दलालों का किस कदर बोलबाला है इसका उदाहरण है एक दिन पहले वायरल हुआ वीडियो। इस वीडियो में निगम परिसर में दो दलाल जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के बदले ढाई सौ रूपये की मांग कर रहे है। साथ ही एक दलाल तो बिना किसी दस्तावेज के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का भी दावा कर रहा है। सवाल यह कि क्या निगम में दलाल राज है?

 

Meerut / नगर निगम में दलालों का राज ! | Video || Sharda News

 

शारदा न्यूज को मिली वीडियो में नगर निगम परिसर में दो दलाल एक व्यक्ति से जन्म प्रमाणपत्र बनावाने के बदले ढाई सौ रूपये खर्च होने की बात कर रहें है। जबकि एक दलाल तो बिना किसी दस्तावेज के ही प्रमाणपत्र बनवाने का दावा कर रहा है। इसके साथ ही यह भी कह रहा है कि दो जन्म प्रमाणपत्र के बदले पांच सौ की जगह साढ़े चार सौ रूपये दे दे उससे पचास रूपये कम मांगे जा रहें है। जबकि एक दलाल कह रहा है कि अब शपथपत्र जरूरी कर दिया गया है जिस वजह से इतने पैसे लग रहें है।

– कौन है इन दलालों का माइबाप

जिस तरह से निगम परिसर में ही मौजूद दलाल जन्म प्रमाणपत्र बनाने के बदले पैसे की मांग कर रहें है वह इशारा कर रहा है कि इन दलालों के सिर पर जरूर किसी निगम के अधिकारी का ही हाथ है। बिना किसी की शह पर इस तरह दलाल निगम परिसर में कैसे बैठकर अपने मनमुताबिक जन्म प्रमाणपत्र बनवा सकते है। जिस तरह से दलाल बता रहें है कि बिना किसी दस्तावेज के ही प्रमाणपत्र बनाया जा सकता है वह संकेत है कि इन दलालों की जड़े कितनी गहरी है। कुल मिलाकर शारदा न्यूज का मकसद निगम परिसर में सक्रिय दलालों के प्रति प्रशासन को सचेत का है, यदि इस तरह के हालात रहे तो न जाने कितने जाली जन्म प्रमाणपत्रों का दुरूउपयोग हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान में  जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण बम विस्फोट 

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद...

कार में लगी आग, होली खेलने निकले दो  दोस्त जिंदा जले

 मुजफ्फरनगर. जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़...

पत्नी और साले को फंसाने के लिए कर दी बेटी की हत्या

- बेटी का गमछे से घोटा गला, बहनोई भी...