- दुघर्टना के बाद बोलेरो चालक भागता रहा,
संभल। बोलेरो ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक बोलेरो में फंस गई और घिसटती रही7 बोलेरो चालक ने भी ब्रेक नहीं लगाए और बाइक को युवक के साथ करीब 2 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस दौरान बाइक से घिसटने से लगातार चिनगारी निकलती रही। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हादसा संभल सदर कोतवाली इलाके के मुरादाबाद मार्ग स्थित वाजिदपुरम के पास हुआ। मैनाठेर इलाके के गांव शहजाद खेड़ा निवासी सुखवीर रविवार की शाम को संभल जिले के हयातनगर के गांव बसला स्थित अपनी ससुराल से बाइक से घर लौट रहा था। मुरादाबाद मार्ग पर पहुंचते ही एक बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी, जिसकी चपेट में बाइक सवार आ गया।
बोलोरो चालक बाइक सवार को घसीटता हुआ ले गया। कुछ दूरी पर बाइक सवार गिर गया, जबकि उसकी बाइक गाड़ी के साथ घिसटती हुई चली गई। गाड़ी चालक ने करीब 2 किलोमीटर तक बाइक को घसीटा, जिसमें से चिनगारी निकल रही थी। हालांकि इस दौरान पीछे चल रही एक अन्य कार सवार शख्स ने इस पूरी घटना की वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
उधर, हादसे में घायल सुखबीर को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चिंताजनक हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस मामले में सदर कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि गाड़ी पकड़ने की कोशिश की जा रही है। गाड़ी का नंबर पता चलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।