मेरठ। रविवार को थाना सरूरपुर क्षेत्र के जसड़ सुलताननगर गांव में बाइक सवार युवकों ने एक युवती को अगवा कर लिया। माममा दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है दबाव पड़ने पर युवक वापस युवती को छोड़ने आए तो ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई करके पुलिस को सौंप दिया। मामले को लेकर युवती के पिता की ओर से पुलिस मेंं तहरीर दी गई है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है बाइक सवार दो युवक एक कॉलेज में पढ़ने जा रही युवती को अगवा करके ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने बाइक सवारों का पीछा किया लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सके। सूचना के बाद पुलिस फोर्स पहुंची और ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई। इसी दौरान दबाव पड़ने पर युवक वापस युवती को गांव छोड़ने आए तो ग्रामीणों की भीड़ ने दोनों बाइक सवार युवकों की जमकर धुनाई कर दी। बाद में पिटाई से घायल युवकों को पुलिस को सौंप दिया गया।