- रॉंग साइड आ रही कार से एसएसपी आवास के सामने हुआ हादसा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरूवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एसएसपी आवास के सामने रॉंग साइड आ रही तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक पर पति के साथ जा रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार मालिक को हिरासत में लेने के बाद घायल महिला को उपचार के लिए भेज दिया।
गुरूवार को कस्बा लावड़ का रहने वाला आमिर अपनी तेज रफ्तार कार से एसएसपी आवास की और रॉन्ग साइड जा रहा था। तभी आमिर ने पत्नी के साथ बाइक पर आ रहे इंचौली के रहने वाले सुंदर की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक गिर पड़ी इस दौरान सुंदर की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गैर महिला को उपचार के लिए जसवंत राय अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने कार के चालक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही शुरू कर दी। लेकिन दोपहर में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कार्यवाही करने से इनकार कर दिया।